[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

के. के. इंटीरियर्स का भव्य शुभारंभ : व्यवसाय में पारदर्शिता अति आवश्यक डॉ मुमताज अली कुरेशी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

के. के. इंटीरियर्स का भव्य शुभारंभ : व्यवसाय में पारदर्शिता अति आवश्यक डॉ मुमताज अली कुरेशी

के. के. इंटीरियर्स का भव्य शुभारंभ : व्यवसाय में पारदर्शिता अति आवश्यक डॉ मुमताज अली कुरेशी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित ‌ केशव पथ नानी बाई मडदा स्कूल के पास के. के. इंटीरियर्स का भव्य शुभारंभ डॉ मुमताज अली कुरैशी द्वारा किया गया। ‌डॉ कुरैशी ने कहा कि व्यवसाय में पारदर्शिता बहुत ही जरूरी है। और स्वय के कारोबार ‌ का मुकाबला नहीं है।‌ प्रोपराइटर साजिद खान ने कहा कि मकान व बिल्डिंग में सीलन को देखते हुए प्लास्टिक मटेरियल सबसे बेहतरीन रहता है इसलिए हमने यह इंटीरियर्स का काम किया है जिससे मकानों ‌ व बिल्डिंगों की सीलन ‌ के ‌ साथ- साथ मकान के डेकोरेशन के लिए भी यह सुंदर रहता है ।‌ ओर डेकोरेशन के लिए सस्ता रहता है। इस अवसर पर हाजी जोरे खां रिटायर्ड थानेदार, हाजी लाल खां, आजम अली खां वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष, इस्माइल खान, मुस्ताक खान प्रदेश सचिव राज. कांग्रेस कमेटी, डॉ अमजद खान, अनवर खान, सिकंदर खान, सलीम खान, शमशेर खान भालू, जाकिर के के, आबिद खान, इमरान खान आदि मौजूद रहे। हाफिज अब्बास ने ‌ कुराने पाक की आयत पढ़कर कारोबार में खैरों- बरकत ओर कामयाबी की दुआएं की साजिद खान/नानू खां ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles