[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो बिछड़े लोगों को परिवार से मिलवाया:18 महीने और 3 साल से परिवार से थे दूर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

दो बिछड़े लोगों को परिवार से मिलवाया:18 महीने और 3 साल से परिवार से थे दूर

दो बिछड़े लोगों को परिवार से मिलवाया:18 महीने और 3 साल से परिवार से थे दूर

सादुलपुर : सादुलपुर के श्रीमति विमला देवी सेवा समिति आश्रम ने गुरुवार को दो परिवारों को उनके बिछड़े सदस्यों से मिलाया। परिवार के सदस्यों को देखकर उनकी आंखें भर आईं। आश्रम संचालक मनीष शर्मा ने बताया पहला मिलन पंजाब के गुरदासपुर जिले के डोंगर फतेहगढ़ निवासी सोनू का हुआ। वह अपने परिवार से 18 माह से दूर था।

सोनू 3 फरवरी 2025 को कुम्हारान की ढाणी के खेतों में काजंन गांव निवासी सतवीर गोस्वामी को मिला था। सूचना मिलते ही आश्रम की टीम ने सोनू को अपनी देखरेख में ले लिया। दो महीने की सेवा के बाद उसके भाई बलजिंदर सिंह और रिश्तेदार अमरजीत सिंह, सरजीत सिंह व मलकीत सिंह उसे लेने आश्रम पहुंचे।

दूसरा मिलन छोटा नट उर्फ प्रभु जी का हुआ। वह तीन साल से अपने परिवार से बिछड़े थे। 2023 अगस्त में तारानगर पुलिया के पास मिलने की सूचना पर आश्रम की टीम ने उन्हें अपनी देखरेख में लिया। दो साल की सेवा के बाद बिहार गया के डीएसपी एडमिन विजय शंकर प्रसाद की मदद से उनका परिवार से मिलन हुआ। छोटा नट को लेने उनके भाई इशराफिल नट और भतीजा खुर्शीद आलम काला पकड़ी, थाना गोनाहा, बेतिया बिहार से आश्रम पहुंचे।

Related Articles