[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला:उदयपुरवाटी में अंतिम संस्कार के दौरान 24 से ज्यादा लोग घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला:उदयपुरवाटी में अंतिम संस्कार के दौरान 24 से ज्यादा लोग घायल

श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला:उदयपुरवाटी में अंतिम संस्कार के दौरान 24 से ज्यादा लोग घायल

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में एक अंतिम संस्कार के दौरान अचानक मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई। घटना मंगलवार शाम की है। वार्ड 10 की चावली देवी के अंतिम संस्कार के लिए लोग धोबी घाट के पास स्थित श्मशान घाट पहुंचे थे। श्मशान घाट में स्थित बरगद के पेड़ पर मधुमक्खियों के बड़े छत्ते थे। शव को चिता पर रखने से पहले ही मधुमक्खियां उड़ने लगीं। कुछ लोगों ने चादर और तौलिये से खुद को बचाया। कई लोग भागने की कोशिश में मधुमक्खियों की चपेट में आ गए।

इस दौरान मृतका के बेटे दुर्गाराम, रामलाल और पौत्र महेंद्र सैनी समेत 24 से अधिक लोग घायल हुए। 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता के अनुसार, मकसूद अली, कन्हैया लाल, महेंद्र कुमार, गिरधारी लाल, राजू सैनी, ओम प्रकाश, मदनलाल, दुर्गाराम, विनोद कुमार, समदर सिंह समेत कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सभी की स्थिति सही है।

Related Articles