श्यामपुरा में चामुंडा माता का वार्षिक मेला भरा:रात्रि जागरण में हरियाणवी रागिनी की धूम, कुश्ती दंगल में जीता 21 हजार का इनाम
श्यामपुरा में चामुंडा माता का वार्षिक मेला भरा:रात्रि जागरण में हरियाणवी रागिनी की धूम, कुश्ती दंगल में जीता 21 हजार का इनाम

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामपुरा में सोमवार को चामुंडा माता का वार्षिक मेला आयोजित किया गया। मेले में विशेष आकर्षण रात्रि जागरण रहा। हरियाणा से आए कलाकारों ने रागिनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया। मेले का दूसरा मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल रहा। इसमें दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। आखिरी मुकाबले का इनाम 21,000 रुपए रखा गया। मेला समिति ने सभी विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
चामुंडा माता का मेला हर वर्ष लगता है। यह स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु मंदिर में आकर माता के दर्शन करते हैं। स्थानीय मान्यता के अनुसार, यहां मन्नत मांगने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस वर्ष के मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। लोगों ने रात्रि जागरण और कुश्ती दंगल का भरपूर आनंद लिया।