सरदारशहर के ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाइयों ने पढ़ी नमाज:अमन-चैन की दुआ की, नगर परिषद सभापति समेत कई गणमान्य लोगों ने दी मुबारकबाद
सरदारशहर के ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाइयों ने पढ़ी नमाज:अमन-चैन की दुआ की, नगर परिषद सभापति समेत कई गणमान्य लोगों ने दी मुबारकबाद

सरदारशहर : सरदारशहर में ईद-उल-फितर के मौके पर अंजुमन स्कूल के पास स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की। मौलाना उस्मान और मौलाना इब्राहिम की मौजूदगी में सभी ने एक साथ नमाज पढ़ी। नमाजियों ने देश और दुनिया में शांति की दुआ मांगी। सुबह 7 बजे से ही ईदगाह पर लोग जुटने शुरू हो गए। 8 बजे तक हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग वहां पहुंच गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएसपी रामेश्वर लाल सारण और थाना अधिकारी मदन लाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और उपसभापति अब्दुल रशीद चायल ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दिया गया। शहर की मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। मुस्लिम महिलाओं ने अपने घरों पर नमाज पढ़ी। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। पार्षद रिजवान सैयद, असलम खान और फारुख ज्यान मोहम्मद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि होली और दिवाली की तरह ईद का त्योहार भी सभी ने मिलकर मनाया है।