उदयपुरवाटी की ईदगाह मस्जिद में हुई ईद की नमाज:शहर काजी को घोड़ी पर बैठाकर निकाला जुलूस, गले मिलकर दी मुबारकबाद
उदयपुरवाटी की ईदगाह मस्जिद में हुई ईद की नमाज:शहर काजी को घोड़ी पर बैठाकर निकाला जुलूस, गले मिलकर दी मुबारकबाद

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाकंभरी मार्ग स्थित ईदगाह मस्जिद में सुबह विशेष नमाज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शहर काजी गुलाम रसूल को घोड़ी पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में ईदगाह मस्जिद तक ले जाया गया।

मस्जिद में मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद ईदगाह के बाहर सामाजिक सौहार्द का अनूठा दृश्य देखने को मिला। नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

शाकंभरी गेट के पास शहर काजी और मुस्लिम समुदाय के लोगों पर फूल बरसाकर त्योहार की खुशियां साझा की गईं। मुस्लिम परिवारों के घरों में सुबह से ही मेहमानों का आना-जाना शुरू हो गया। दावत का सिलसिला शाम तक जारी रहा।

इस मौके पर पार्षद अब्दुल अजीज कच्छावा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष दौलतराम सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी समेत अनेक प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।