[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में गणगौर पूजा का आयोजन:अभयगढ़ से निकली शाही सवारी, नवविवाहिताओं ने की सुहाग की लंबी आयु की कामना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में गणगौर पूजा का आयोजन:अभयगढ़ से निकली शाही सवारी, नवविवाहिताओं ने की सुहाग की लंबी आयु की कामना

खेतड़ी में गणगौर पूजा का आयोजन:अभयगढ़ से निकली शाही सवारी, नवविवाहिताओं ने की सुहाग की लंबी आयु की कामना

खेतड़ी : खेतड़ी में सोमवार को राजपूत विकास समिति की ओर से गणगौर का समारोह आयोजित किया गया। अभयगढ़ परिसर से शुरू हुई ईसर-गणगौर की शाही सवारी कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब तक पहुंची। नवविवाहिताओं और महिलाओं ने जगह-जगह ईसर-गणगौर की पूजा-अर्चना कर सुहाग की मंगल कामना की। सवारी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि खेतड़ी में ठिकाने के समय से गणगौर की सवारी निकालने की परंपरा चली आ रही है। पहले भोपालगढ़ के ऐतिहासिक महल से सवारी निकलती थी। वर्तमान में कैप्टन गज सिंह अलसीसर द्वारा निर्मित अभयगढ़ पैलेस से राजपूत समाज यह आयोजन करता है।

परंपरा के अनुरूप पन्नाशाह तालाब पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीताराम वर्मा, सुरेंद्र सिंह निर्वाण, पूर्व चेयरमैन उमराव सिंह, अभिमन्यु सिंह अलसीसर, पूर्व सरपंच फतेह सिंह बड़ाऊं, उम्मेद सिंह निर्वाण, गजेन्द्र पारीक, हरिओम सिंह उसरिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles