सीकर में ईदगाह मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज:विधायक बोले- सीकर गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण, गले लगकर बधाई दी
सीकर में ईदगाह मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज:विधायक बोले- सीकर गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण, गले लगकर बधाई दी

सीकर : सीकर में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज ईद की मुख्य नमाज सीकर के ईदगाह रोड के पास स्थित ईदगाह मस्जिद में अदा की गई। इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहिम के द्वारा ईद की नमाज अदा करवाई गई। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं सीकर सांसद अमराराम, विधायक राजेंद्र पारीक, निवर्तमान नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित कई दिन जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ईद और गणगौर का पर्व एक साथ
सीकर के निवर्तमान सभापति जीवण खां ने ईदगाह रोड तिराहे के पास ईद की नमाज अदा की। उसके बाद उन्होंने सीकर विधायक राजेंद्र पारीक को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद भी दी। नगर परिषद निवर्तमान सभापति जीवण खां ने कहा कि आज ईद और गणगौर का पर्व दोनों एक साथ है। ईद की इबादत पिछले 1 महीने से हो रही है और गणगौर की पूजा-पाठ पिछले 16 दिनों से हो रही है, इससे अच्छा दिन कोई हो ही नहीं सकता।
खां ने कहा कि नया साल शुरू हुआ है। यह साल हमारे सबके लिए खुशहाली लेकर आए। देशभर में भाईचारा और अमन कायम रहे। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि आज ईद और गणगौर का पर्व एकसाथ मनाया जा रहा है। जो सीकर की गंगा-जमुनी तहजीब का ही एक उदाहरण है।