सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर किडनैप किया:जयपुर में जबरदस्ती शादी करवाई, बंदी बनाकर रेप करने का आरोप
सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर किडनैप किया:जयपुर में जबरदस्ती शादी करवाई, बंदी बनाकर रेप करने का आरोप

सीकर : सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 21 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। मामले में युवती के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जबरन शादी करवाई
भीलवाड़ा जिले की निवासी 21 साल की युवती ने पुलिस में सीकर जिले के निवासी सुनील कुमार,अनीता,दिनेश के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है कि इन लोगों ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर पहले तो उसके कागजात चोरी कर लिए। इसके बाद किडनैप कर जयपुर के आर्य समाज में उसकी शादी भी करवा दी। इसके बाद सीकर जिले के ही एक गांव में बंदी बनाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
रेप का मामला भी दर्ज
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस मुकदमे की पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज की है। वहीं सीकर जिले में एक महिला के साथ भी रेप का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक के द्वारा साल 2018 से लगातार लगातार डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया जा रहा है। आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहा है।