पौंख के दो राजकीय विद्यालयों में वितरित की विद्यार्थी शिक्षण सहायक सामग्री
पौंख के दो राजकीय विद्यालयों में वितरित की विद्यार्थी शिक्षण सहायक सामग्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिराटिया वाली ढाणी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर पौंख में भामाशाह कुलदीप सैनी के प्रतिनिधि युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सैनी पौंख ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा सहायक सामग्री जैसे पेंसिल, शॉपनर, रबड़, पेन सहित सामग्री वितरित की। सैनी ने कहा कि वंचितों और गरीबों के बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने का पूरा हक और अधिकार है, क्योंकि शिक्षा वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। भामाशाह कुलदीप सैनी के पिता कजोड़ मल सैनी सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक है । बताया कि शिक्षा ही वह शेरनी का दूध है जो पिएगा, वही दहाड़ लगाएगा। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की भी नसीहत दी, ताकि उनका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित हो सके। इस कार्यक्रम में भामाशाह के पुत्र हर्ष कटारिया एवं बड़े भाई डा. संतोष सैनी,प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, विकास शर्मा, रजनी कुमारी, विजेंद्र महला, मनीष कुमार, राम सिंह, कृष्ण सैनी, प्रधानाध्यापक शीशपाल मीणा, शिक्षक वीरपाल, रजनीश कुमार, पवन, मोनिका खटाना, कृष्ण सैनी, प्रियंका गोपाल शर्मा, नरेश कुमार और विक्रम सिंह, अध्यापक रुड सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।