क्षेत्र में अवैध पेयजल कनेक्शन पर मुख्य सचिव के आदेश की सरेआम उड़ रही हैं धज्जियां
अधिकारियों की मिलीभगत से मुख्य लाइन में ही लोगों ने कर रखे हैं 50 से अधिक कनेक्शन
खेतड़ी : एक तरफ अवैध कनेक्शन को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत गंभीर हैं तो वहीं दूसरी तरफ खेतड़ी में अधिकारियों की मिलीभगत से लोगों ने मुख्य राइजिंग लाइन में ही 50 से अधिक अवैध कनेक्शन कर रखे हैं। बार बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यहां सीएस के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। खेतड़ी नगर से लेकर डोसी तक आ रही मुख्य राइजिंग लाइन में लोगों ने जगह जगह अवैध कनेक्शन कर रखे हैं। ग्राम रवा में शिमला आ रही लाइन के एयर वाल में मोटा पाइप लगाकर 50 से अधिक घरों में अवैध कनेक्शन किए जा चुके हैं जिनमें दिनभर बेवजह पानी बहता रहता है। ओर दूसरी तरफ जनता 3 माह से पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग के बड़े अधिकारी की ग्राम रँवा में ससुराल होने की वजह से अवैध कनेक्शनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसी तरह लीलू की ढाणी व ग्राम दुधवा में भी मुख्य राइजिंग लाइन को तोड़कर लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे हैं। अवैध कनेक्शन की वजह से क्षेत्र में लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसकी वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को शीघ्र ही अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही कर हटाना चाहिए ताकि पेयजल संकट दूर हो सके।