पोख में ग्रामीणों का राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन
पौंख नगर पालिका निरस्त होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शर्मा का फुंका पुतला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोनू शेखावत
गुढ़ा : ग्रामीणों ने राज्य सरकार के उस फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पोख, नगरपालिका को पुनः पंचायत में बदलने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शन में ग्रामीणों ने इस निर्णय का कड़ा विरोध किया और पुनः नगरपालिका के गठन की मांग की।
शनिवार को पौंख ग्राम पंचायत के सामने युवा नेता रविंद्र सिंह पौंख के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर अपने आक्रोश और असंतोष को प्रकट किया। उनका कहना था कि नगरपालिका बनने के बाद पोंख विकास हुआ।
धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री व यूडीएच मंत्री झाबर सिंह पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का पुतला जलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
रविंद्र सिंह का कहना है कि अगर हमारी नगर पालिका को पुनः नगर पालिका नहीं बनाया गया तो पूरे क्षेत्र के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे और जो जो नुकसान होगा उसका जिम्मेदार सरकार होगी। विरोध प्रदर्शन कर रहे पौंख गांव के सैकड़ो लोगों में आक्रोश था।
इस विरोध प्रदर्शन में रविंद्र सिंह, यादवेंद्र, राकेश नायक, आत्माराम, राकेश नायक, राजकुमार सिंह, नौरंगी लाल सैनी, मनोज सैनी, मेघाराम सैनी, महावीर, जयराम कुमावत, मनोज कुमावत, प्रतम वाल्मीकि, बद्री प्रसाद सैनी, श्रवण गुर्जर, बंटी खान, अंजू शर्मा, चौपाल कुमार, सुभाष लोनीवाल, प्रदीप कुमावत, राजेंद्र जांगिड़ आदि मौजूद पोख नगरपालिका में विरोध किया था