[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ा में ग्रामीणों का राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीगुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ा में ग्रामीणों का राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

गुढ़ा में ग्रामीणों का राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

गुढ़ा : ग्रामीणों ने राज्य सरकार के उस फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें गुढ़ा नगरपालिका को पुनः पंचायत में बदलने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शन में ग्रामीणों ने इस निर्णय का कड़ा विरोध किया और पुनः नगरपालिका के गठन की मांग की।प्रदर्शन में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, नगर पालिका अध्यक्ष रामावतार दायमा, उपाध्यक्ष नवल सिंह, पार्षद इसूब खान, कैलाश मोदी, शिव कुमार, विनोद कुमार, वीरेंद्र सिंह धर्मेंद्र कुमावत, गुढ़ा सहित सैकड़ों ग्रामीणोंने भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर अपने आक्रोश और असंतोष को प्रकट किया। उनका कहना था कि नगरपालिका बनने के बाद गुढ़ा में कई विकास कार्य हुए हैं, जिनसे ग्रामीणों को लाभ मिला है। अब वो विकास असुविधा रहेगी।

ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में लौटने से विकास कार्यों की गति धीमी पड़ जाएगी और उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे आगे भी प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Related Articles