नगर पालिका नवलगढ़ की सीमा विस्तार अधिसूचना रद्द
नगर पालिका नवलगढ़ की सीमा विस्तार अधिसूचना रद्द
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका नवलगढ़ की सीमा विस्तार संबंधी 12 मार्च 2025 को जारी अधिसूचना को प्रशासनिक कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। विभाग द्वारा 27 मार्च को जारी नई अधिसूचना में स्पष्ट किया गया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के तहत पूर्व में लिया गया विस्तार संबंधी निर्णय अब लागू नहीं होगा। सरकार ने इस संशोधन के पीछे प्रशासनिक जरूरतों को कारण बताया है।