बाबा सुंदरदास महाराज की 70वीं पुण्यतिथि का भव्य आयोजन
बाबा सुंदरदास महाराज की 70वीं पुण्यतिथि का भव्य आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : जाखल कस्बे में शनिवार को बाबा सुंदरदास महाराज की 70वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से हवन में आहुति अर्पित की, जिससे आध्यात्मिक माहौल में श्रद्धा और भक्ति की लहर दौड़ गई।
हवन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा सुंदरदास के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम प्रकट किया। विधायक विक्रम सिंह जाखल ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और बाबा सुंदरदास की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया, ताकि उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाया जा सके।
आयोजन के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का आनंद लिया और बाबा के चरणों में आस्था के साथ आध्यात्मिक वातावरण में डूब गए। रात्रि आठ बजे से भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे, जो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ होंगे। इसके अलावा इस धार्मिक आयोजन में मनोहर सिंह जाखल, रामकुमार सैनी, करणीराम परसरामपुरा, आनंद सिंह, हेमंत सिंह घोड़ीवारा, सुभाष बुनकर, सुनील खटीक, भीम सिंह बड़गुर्जर, सुरेश नूआंवाला, सुरेंद्र सिंह शेखावत, किशन सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रदीप शेखावत, राजेंद्र सिंह, पप्पू शर्मा, राम प्रताप सैनी, घनश्याम शर्मा, महेश पाराशर, राकेश गुर्जर, आयुष चांगल, पियूष, रामस्वरुप कुमावत, रामस्वरुप सुरोलिया सहित कई प्रमुख व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद रहे।