प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ जैन चेतना रेली का हुआ आयोजन
प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ - महेंद्र कृष्णिया

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के दौरान आज स्काउट गाइड वही को क्लब सदस्यों ने स्काउट गाइड कार्यालय बड़ा तालाब सीकर से प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ जैन चेतना रेली का आयोजन किया गया। रैली मुख्यालय से रवाना होकर रानी सती सर्कल से होते हुए अनेक मार्गो से गुजर कर स्मृति वन पहुंची वहां पर स्मृति वन का अवलोकन करते हुए वहां पर लगी हुई वनस्पति का बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद स्मृतिवन में मानव श्रृंखला बनाई गई, और प्रकृति संरक्षण के नारे लगाए गए। इस अवसर पर पर्यावरण प्रदर्शनी का अवलोकन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने अवलोकन भी किया गया।
महेंद्र कृष्णिया अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड में आकर बालक प्रकृति से जुड़ता है और वह जीवन पर्यंत जुड़ा रहता है। स्काउट गाइड सदस्य द्वारा प्रकृति संरक्षण में किए गए कार्य बहुत ही मूल्यवान है सभी स्काउट गाइड सदस्य पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और आगे भी रहे । साथी क्विज प्रतियोगिता प्रतियोगिता लोकगीत संग्रह करना सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रैली निकालते वापस जिला में कल पहुंचे वहां पर ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रियंका कुमारी गाइड देवीलाल जाट सहायक सचिव सीकर, इरशाद, लखन, उर्मिला देवी गाइड नहींकैप्टन ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंहपुरा सहित स्काउट इको क्लब सदस्य गाइड रेंजर ने भाग लिया।