मुस्लिम भाइयों ने उत्साह से अदा की जुमातुल विदा की नमाज
इस्लामपुर ईदगाह में 8:15 बजे होगी ईद की नमाज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रमजान के मुकद्दस महीने में आने वाले आखरी जुमे को जुमातुल विदा कहा जाता है। जुमातुल विदा को लेकर मुस्लिम भाइयों में बेहद उत्साह नजर आया। मुस्लिम भाई अजान से पहले ही मस्जिदों में पहुंच गए। बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी जुमातुल विदा की नमाज के लिए मस्जिदों की तरफ दौड़ते नजर आए। हर साल जुमातुल विदा के मौके पर मस्जिदों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मस्जिद कमेटी की ओर से गर्मी की शिद्दत को देखते हुए नमाजियों के लिए पानी , बिजली व नमाज के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई। जुमातुल विदा की नमाज से पहले जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अकबर अली ने अपनी तकरीर में कहा कि इबादत सिर्फ अल्लाह की रजा के लिए करनी चाहिए। दिखावे के लिए की गई बंदगी रब की बारगाह में काबिले कुबूल नहीं होती। मौलाना अली ने सदका-ए-फित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि सदका-ए-फित्र ईद की नमाज से पहले-पहले अदा करना चाहिए। शुक्रवार को बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी जुमातुल विदा का रोजा रखकर इफ्तार के वक्त देश में खुशहाली की दुआ मांगी। मुस्लिम भाई शुक्रवार को दिनभर गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करते नजर आए।
इस्लामपुर में 8:15 बजे होगी ईद की नमाज
जुमातुल विदा की नमाज के दौरान मस्जिद कमेटी की ओर से ईदुल फितर की नमाज का समय भी मुकर्रर किया गया। जामा मस्जिद के इमाम अकबर अली व मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना उमर ने बताया कि बड़ी व छोटी दोनों ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज सुबह 8:15 बजे अदा की जाएगी।