माखर में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
माखर में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर माखर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमातुल विदा की नमाज के बाद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध जताया। मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रकट किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि यह बिल मुसलमान के खिलाफ है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों की ओर से अल्लाह के रास्ते में वक्फ की गई संपत्ति पर किसी का भी हक नहीं है उसके साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुसलमान ने कहा कि सरकार ऐसे बिल लाकर मुसलमानों को दबाना चाहती है। हम ऐसे बिल किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बिल इस्लाम और मुसलमान के खिलाफ है। अल्लाह की राह में वक्फ की गई संपत्ति को मुसलमान भी बेच नहीं सकते है इसलिए इस बिल का विरोध करने के लिए हम पूरजोर कोशिश करेंगे। सरकार को चाहिए कि ऐसे बिल लाकर वो मुसलमानों को दबाने की कोशिश ना करें।