सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को लिखा लेटर:6 ग्राम पंचायतों को नगर परिषद टोंक में शामिल नहीं करने की मांग
सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को लिखा लेटर:6 ग्राम पंचायतों को नगर परिषद टोंक में शामिल नहीं करने की मांग

टोंक : पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस महासचिव टोंक विधायक सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर गत दिनों नगर परिषद टोंक में शामिल की गई 6 ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत ही रखने की मांग की है। यानि कि इन ग्राम पंचायतों को टोंक नगर परिषद में शामिल नहीं करने की मांग करते हुए 60 वार्ड वाली नगर परिषद को ही यथावत रखने की मांग की है।
पायलट ने सीएम को लिखे लेटर में अवगत कराया कि इन 6 ग्राम पंचायतों को गत दिनों नगर परिषद टोंक में शामिल करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। उसके बाद वहां के ग्रामीणों ने बताया कि वे नगर परिषद में शामिल नहीं होना चाहते है, क्योंकि उनकी आजीविका कृषि पर आधारित है। इसलिए ये गांव पंचायत के रूप में रहना चाहते है।

सरकार के फैसले को बताया नियम विरुद्ध
सचिन पायलट ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि इन पंचायतों की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर निर्भर होने के कारण इन्हे नगर परिषद में सम्मिलित करना पंचायतीराज एवं नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है। ऐसे इन्हे जल्द नगर परिषद से बाहर कर पंचायत के रूप में यथावत रखा जाए।
इन ग्राम पंचायतों को टोंक नगर परिषद में किया शामिल
- ग्राम पंचायत पालड़ा का राजस्व ग्राम लहन, अहमदगंज, अहमदपुरा उर्फ नया गांव का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र।
- ग्राम पंचायत डारडाहिन्द का राजस्व ग्राम डारडाहिन्द, पालड़ी, ढाढा, उस्मानपुरा का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत सोनवा का राजस्व ग्राम सोनवा, उस्मानपुरा, गोहरपुरा का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र।
- ग्राम पंचायत चंदलाई का राजस्व ग्राम चंदलाई, बिचपुडी, खानपुरा का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र।
- ग्राम पंचायत बमोर का राजस्व ग्राम बमोर का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र।
- ग्राम पंचायत सोरण का राजस्व ग्राम सोरण, युसुफपुरा उर्फ चराई, श्योपुरी का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र ।