रेप आरोपी पुलिस से बचने के लिए जॉइन की जीम:2 बार चकमा देने के बाद टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
रेप आरोपी पुलिस से बचने के लिए जॉइन की जीम:2 बार चकमा देने के बाद टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बाड़मेर : बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 5 माह में पुलिस को दो बार चकमा दे चुका है। गिरफ्तारी की डर से गुजरात अहमदाबाद में जिम जॉइन की, दौड़ने की आदत बनाई। जिससे पुलिस के आने पर तेजी से भाग सकें। लेकिन पुलिस ने इस बार सुझबूझ के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। वांटेड थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 12 अक्टूबर 2024 को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि जीतु पुत्र शंकरराम ने मुझे बहला फुसलाकर घर से अपने साथ बालोतरा ले जाकर लूणी नदी इलाके में मेरे साथ रात में जबरदस्ती रेप किया। अगले दिन वापस बस में बैठा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया- पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ बयान दर्ज करवाए गए। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया। गिरफ्तारी की डर से ठिकाने बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी गांव पटाउ से आरोपी जितु उर्पु पाबूराम को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से भागने के लिए जिम जॉइन की
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद वह अपने गांव में छुपकर नहीं रहा बल्कि पुलिस से बचने के लिए उसने अहमदाबाद, गुजरात का रुख किया। वहां उसने जिम जॉइन किया और रोजना दौड़ने की आदत डाल ली, ताकि अगर पुलिस टीम आए तो वहां से तेज रफ्तार से भाग सके। पुलिस टीम ने पहले दो बार आरोपी के रहवासी घर पर दबिश दी। लेकिन पुलिस की भनक लगने पर दोनों बार आरोपी भागने में कामयाब रहा। होली के अवसर पर घर आने की सूचना के बाद लगातार उसकी निगरानी की इसके बाद उसे गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कांस्टेबल मेघाराम और रूपाराम शामिल रहे।