झुंझुनूं के बगड़ इलाके में पेयजल की समस्या:लीकेज के कारण वार्डों तक नहीं पहुंच रहा पानी, जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं के बगड़ इलाके में पेयजल की समस्या:लीकेज के कारण वार्डों तक नहीं पहुंच रहा पानी, जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन

बगड़ : झुंझुनूं के बगड़ कस्बे में इन दिनों जल संकट गहरा रहा है। शहर के कई हिस्सों में पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। समस्या का प्रमुख कारण पाइप लाइनों में लीकेज बताया जा रहा है। इससे हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है। आरोप है कि जलदाय विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इसी समस्या को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास सिंह वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जलदाय विभाग के जेईएन को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि जल्द से जल्द बगड़ कस्बे में जगह-जगह हो रही पानी की बर्बादी को रोका जाए।
कार्यकर्ताओं ने बताया- लीकेज के कारण कई वार्डों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्डों में नहीं पहुंच रहा पानी, जनता परेशान
बगड़ के रिद्धि-सिद्धि बालाजी मंदिर क्षेत्र, पहाड़ी मोहल्ला, वार्ड नंबर 9, बालाजी मंदिर वाली गली, खटीकान मोहल्ला और अन्य स्थानों पर पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कई अन्य इलाकों में भी जल संकट गहराता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग खासे नाराज हैं।
पूर्व डिप्टी निरंजन आला ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बगड़ कस्बे के कई इलाकों में कई दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है।
पाइप लाइनों में लीकेज की समस्या को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने जलदाय विभाग से मांग की कि सभी पाइप लाइनों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए और पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल किया जाए।
जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा विरोध प्रदर्शन
ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पाइप लाइनों की मरम्मत नहीं की गई और पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पानी की इस किल्लत ने उनकी परेशानियां कई गुना बढ़ा दी हैं।