सरसों की फसल जलकर राख:मुआवजे की मांग को लेकर किसान महापंचायत ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सरसों की फसल जलकर राख:मुआवजे की मांग को लेकर किसान महापंचायत ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पाटन : पाटन क्षेत्र में एक किसान की फसल में आग लग गई। मोहनपुरा खरकड़ा में राम सिंह यादव के खेत में मंगलवार देर शाम रखी सरसों की फसल में अचानक आग लग गई। आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई। नुकसान की भरपाई के लिए बुधवार को किसान महापंचायत ने पाटन तहसीलदार सुभाष चंद्र से मुलाकात की। किसान महापंचायत के सदस्यों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि पीड़ित किसान के खेत का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए। साथ ही उचित मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान महापंचायत के कई सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे। किसानों ने कहा कि फसल के नुकसान से किसान की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। इसलिए जल्द मुआवजे की जरूरत है।