जो पुलिसवाले रिश्वत लेंगे उनकी रीढ़ की हड्डी टूटेगी, उनका एक्सीडेंट होगा: पूर्व मंत्री गुढ़ा
जो पुलिसवाले रिश्वत लेंगे उनकी रीढ़ की हड्डी टूटेगी, उनका एक्सीडेंट होगा: पूर्व मंत्री गुढ़ा

झुंझुनूं : जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में जबरन मकान और गैराज तोड़कर जमीन पर कब्जा करने का आरोप और आरोपियों की गिरतारी की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से कलक्ट्रेट पर धरना दिया जा रहा है। धरने में छठे दिन सोमवार को पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा पहुंचे। उन्होंने धरने को संबोधित करते हुए पुलिसवालों पर कई आरोप लगाए। गुढ़ा ने कहा कि पुलिसवालों के इशारे पर ही रोशनलाल के मकान व गैराज पर कब्जा किया गया है। जो पुलिसवाले गरीबों से रिश्वत लेंगे उनका एक्सीडेंट होगा। उनकी रीढ़ की हड्डी टूट जाएगी। उनके कैंसर होगा। गुढ़ा ने कहा कि जैसे मरे हुए जीव की चमड़ी से लोहा भस्म हो जाता है, वैसे ही गरीबों को परेशान करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के परिजनों के साथ भी बुरा होगा। उन्होंने कहा कि पुलिसवाले पीड़ितों को ही धमका रहे हैं। धरने में बहुजन समाज के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान अनेक महिलाएं भी मौजूद रही।