सीकर में 43 सेंटर पर ईओ-आरओ की परीक्षा:जिले में 13 हजार 777 कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम
सीकर में 43 सेंटर पर ईओ-आरओ की परीक्षा:जिले में 13 हजार 777 कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम

सीकर : सीकर में ईओ व आरओ का एग्जाम शुरू हो चुका है। जिले में 43 सेंटर पर एग्जाम चल रहे हैं। दोपहर 12 से 2 बजे तक एग्जाम होगा जिसमें करीब 13 हजार 777 कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। सीकर में 3066 कैंडिडेट्स उपस्थित व 10711 कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे। उपस्थिति 22.25 प्रतिशत रही।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एग्जाम जिला समन्वयक रतनकुमार ने बताया कि प्रश्न-पत्र कोषालय के प्रबल कक्ष में सुरक्षित रखवाने एवं परीक्षा दिवस को निर्धारित समय पर वितरित करवा दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण करवाने एवं वीक्षकों की ड्यूटी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को लगाया गया है।
सेंटर पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था
रतन कुमार ने बताया कि कोई भी डमी कैंडिडेट के शामिल होने या नकल संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करवाने के लिए संबंधित का निर्देशित किया गया है। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम 2023 के तहत अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी स्टाफ व कर्मचारियों पर भी लागू होते हैं। हर परीक्षा सेंटर पर दो-दो वीडियोग्राफर लगाए गए हैं।