लालचौक धरने में शहीदों को पुष्पांजलि
लालचौक धरने में शहीदों को पुष्पांजलि

चिड़ावा : अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले यमुना नहर की मांग को लेकर लालचौक पर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में रविवार को शहादत दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता महेश पूनियां ने की। प्रारंभ में शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव का पुष्पांजलि अर्पित की गई। धरने में रामचंद्र कुल्हरी ने कहा कि देश में पूंजीवाद और निजीकरण बढ़ता जा रहा है। जो कि अच्छे संकेत नहीं। सुरेश महला सुलताना ने शहीदों के जीवन से पे्ररणा लेने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने नहर आंदोलन को तेज करने की बात पर जोर दिया। वीरभान खुडोत ने भी विचार रखें। इस मौके पर रणधीर सिंह ओला, विजेंद्र शास्त्री, राजेंद्र सिंह चाहर, प्रभुराम सैनी, सुनिल कुमार, भोपाल राम टोडी, लीलाधर अडूका, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, सुनिता सांईपवार, उमेश कुमार ओजटू, मनोहरलाल सैनी, ताराचंद तानाण आदि मौजूद थे।