[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खांडल विप्र समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ, समाज की 75 विभूतियों का हुआ सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

खांडल विप्र समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ, समाज की 75 विभूतियों का हुआ सम्मान

खांडल विप्र समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ, समाज की 75 विभूतियों का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक 

नवलगढ़ : कस्बे के महर्षि मंगलदत्त खांडल भवन में खांडल विप्र समाज की ओर से शनिवार रात को होली स्नेह सम्मेलन हुआ। श्री श्री 1008 वेंकटेश लोहार्गल पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनीदास, संत औंकारनाथ मीरणधाम, मुक्तिनाथ, संत रविनाथ, विक्रमनाथ पालवास, गोपेशाचार्य फतेहपुर, संत विश्वनाथ मीरणधाम सहित कई संतों के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान खांडल विप्र समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल चोटिया, आरएएस पंकज शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ताराचंद, सीकर जिलाध्यक्ष नेमीचंद काछवाल, विकास शर्मा लोटिया, कैलाश चोटिया, महेश चौधुरी, पार्षद जयंती बील, मांगीलाल माटोलिया व विश्वनाथ जोशी मंचस्थ अतिथि थे। इस दौरान समाज की 75 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा समाज के वरिष्ठजन सांवरमल सामरा, जगदीश सेवका, कैलाश चोटिया, जयंती बील का भी विशेष सम्मान किया गया।

उपेंद्र शर्मा ने युवाओं को उच्च शिक्षा के बारे में प्रेरित किया। स्वामी अश्विनीदास ने कहा कि आधुनिक पढ़ाई करवाकर नौकर बनाने की प्रेरणा देते है, बच्चों को हिन्दू सनातन संस्कृति के बारे में भी पढ़ाना चाहिए। उन्होंने सभी को आपसी लड़ाई छोड़कर एकजुट होने का आह्वान किया। स्कूलों में वेदों की पढ़ाई भी होनी चाहिए। बेटियों को फूल नहीं बनाए, इनको परी नहीं बनाए, इनको झांसी की रानी बनाए। इस दौरान समाज की बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई। इस दौरान फूलों की होली खेली गई। इस दौरान फागोत्सव कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों सूर्यकांत चोटिया, सूर्यप्रकाश चोटिया, प्रकाश रूंथला, योगेश चोटिया बलारा सहित कई कई गायकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। अजय रूंथला ने आगंतुकों का स्वागत भाषण दिया व संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। सुनील सामरा व प्रीति शर्मा ने संचालन किया। प्रतिभा सोती ने आभार जताया।

इस मौके पर कृष्णगोपाल जोशी, गौतम खंडेलवाल, सज्जन पंसारी, विजय सोती, अशोक जोशी, विजय चोटिया, रमेश सुंदरिया, लीलाधर चोटिया, अरविंद रूंथला, रमाकांत सामरा, संजय शर्मा, हरीश शर्मा, जगदीश पीपलवा, ओमप्रकाश जाखल, एडवोकेट विपल्व पंडित, अजय जोशी, ओमप्रकाश जोशी, प्रकाश रूंथला, सुरेंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा चेलासी, पप्पू शर्मा, रघु कौशलका, सूर्यप्रकाश पीपलवा, ओमी पंडित, कमल चोटिया, एडवोकेट तरुण मिंतर, आदि मौजूद थे।

Related Articles