नीमकाथाना में नववर्ष और रामनवमी की तैयारी:30 मार्च को नववर्ष और 5 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा
नीमकाथाना में नववर्ष और रामनवमी की तैयारी:30 मार्च को नववर्ष और 5 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में शिव सत्संग मंडल में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2083 और रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में नववर्ष समारोह का दायित्व महेंद्र गोयल को सौंपा गया। शोभायात्रा की जिम्मेदारी जे.पी. लोटा को दी गई। बैठक में फूलमल गर्ग ने अगुवाई की। कमलेश मेघोतिया, शंकर चेतानी, सोहनलाल सोनी और राम मंदिर के महंत सत्यनारायण जी उपस्थित रहे। राम हलवाई, रोहिताश मुंग, भगवान जी लाटर और मनोज बंसल समेत कई प्रबुद्धजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। नववर्ष का कार्यक्रम 30 मार्च 2025 को आयोजित होगा। शोभायात्रा 5 अप्रैल 2025 को निकाली जाएगी। कार्यक्रम में शहनाई वादन, रंगोली बनाना, धर्मध्वजा लगाना और दीपोत्सव शामिल होंगे। इसके अलावा तोरण द्वार और तिलकार्चन का भी आयोजन किया जाएगा।