नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग, 41दिनों से धरना जारी:विधायक मोदी ने धरने को दिया समर्थन,कहा- सरकार से फैसला वापस लेंवे
नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग, 41दिनों से धरना जारी:विधायक मोदी ने धरने को दिया समर्थन,कहा- सरकार से फैसला वापस लेंवे

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जिला दर्जा वापस मिलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। ग्राम पंचायत बल्लूपुरा में रविवार क्रमिक भूख हड़ताल के साथ प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
विधायक सुरेश मोदी ने धरने पर बैठे लोगों का समर्थन करते हुए माला पहनाई। उन्होंने कहा कि पिछले 70 दिनों से चल रहे इस आंदोलन पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, न ही कोई अधिकारी मिलने आया और न ही कोई आश्वासन मिला है। मोदी ने कहा कि राजस्थान में 75 सालों में पहली बार किसी जिले को बनाकर फिर हटाने की परंपरा शुरू हुई है।

बल्लूपुरा के सरपंच हवासिंह ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ प्रशासनिक फैसले के खिलाफ नहीं है। यह सरकार को जनहित में संवेदनशील निर्णय लेने का संकेत भी है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को नीमकाथाना का जिला दर्जा निरस्त करने का फैसला वापस लेना होगा।
जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य बसंत यादव, राजेंद्र आर्य, मालाराम वर्मा और मीडिया प्रभारी नरेश टेलर भी धरने में शामिल हुए। हनुमान प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, दिनेश यादव, प्रभुदयाल यादव, पूरणमल समेत कई स्थानीय नेताओं ने भी धरने को समर्थन दिया।