श्रीमाधोपुर में निशुल्क आयुर्वेद शिविर:यूडीएच मंत्री ने मरीजों से पूछा हालचाल, 1046 मरीजों की हुई जांच; 108 का छारसूत्र से ऑपरेशन
श्रीमाधोपुर में निशुल्क आयुर्वेद शिविर:यूडीएच मंत्री ने मरीजों से पूछा हालचाल, 1046 मरीजों की हुई जांच; 108 का छारसूत्र से ऑपरेशन

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर की बजाज धर्मशाला में सार्वजनिक औषधालय समिति और आयुर्वेद विभाग की पहल पर चल रहे दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद अर्श-भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर का रविवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अवलोकन किया और भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि आयुर्वेद एक हानि रहित चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने कहा कि 1.26 करोड़ की लागत से आगामी वित्तीय वर्ष में ब्लॉक चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सार्वजिनक औषधालय समिति के सचिव बाबूलाल चौधरी ने इस चिकित्सा के लिए समस्त ब्लॉक स्तर कैंप लगाने का निवेदन यूडीएच मंत्री से किया।
ब्लॉक आयुष चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मनोहर पारीक ने क्षार सूत्र चिकित्सा के बारें में जानकारी दी। शिविर के प्रभारी डॉ. सत्यनारायण राव एवं सह प्रभारी डॉ. चंद्रप्रकाश व्यास ने बताया कि इस शिविर के दौरान 140 रोगियो के पंचकर्म भी किए गए। अब तक 1046 मरीजों का ओपीडी हो चुका है। वही चयनित 129 मरीजों में से 108 का निशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है।
ये रहे मौजूद
शिविर के दौरान नगरपालिका चेयरमैन हरिनारायण महंत, औषधालय समिति अध्यक्ष हरिप्रकाश गोकुलका, निरंजन कयाल, पार्षद बाबूलाल शर्मा, पार्षद मूलचंद कुमावत, पार्षद रोशन बिजारणियां, नगरपालिका पूर्व चेयरमैन सालिगराम चौधरी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष नटवर पारीक, आयुर्वेद चिकित्सा संघ सीकर जिलाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र वर्मा, डॉ. परशुराम भातरा, नागरमल लोकनाथका, परमानंद सोनी, अशोक पारीक, सत्यनारायण खांडल, नंदकिशोर नांगलका, डॉ. मुकेश कानूनगो, सोनू गोठवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।