रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर हिंदू जागरण मंच की बैठक संपन्न
रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर हिंदू जागरण मंच की बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारी
नवलगढ़ : रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी के लिए हिंदू जागरण मंच नवलगढ़ द्वारा जीवराज गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ की गई, इस बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के नवलगढ़ अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवॉल ने की, जबकि बैठक में शोभायात्रा संयोजक रामकुमार सिंह राठौर ने बैठक का संचालन किया।
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय प्रचारक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने भगवान राम के आचरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए और साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमें अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के दृष्टिकोण से भी मजबूत बनना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में संख्या बल महत्वपूर्ण रहता है।
बैठक में कई प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिनमें ठाकुर आनंद सिंह शेखावत, महेश मिश्रा, मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राममोहन सेकसरिया, गोवर्धन सिंह मारवाड़, गौ रक्षा दल के भैरव सिंह, सुरेश जांगिड़, ओम प्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश सराफ, रतनलाल कुमावत, शब्द प्रकाश, वेद रामकृष्ण रौनक, वेद पवन शर्मा, प्रोफेसर छतू सिंह राजावत और नगर के सैकड़ों नागरिक शामिल थे।
इस बैठक में रामनवमी शोभायात्रा की सफलता को लेकर विभिन्न कार्यों और तैयारियों पर चर्चा की गई और सभी ने इसे भव्य रूप से आयोजित करने की योजना बनाई।