निःशुल्क संचालित प्रज्ञा पुस्तकालय में अब बच्चों को नहीं सताएगी गर्मी
भामाशाह ने एयर कंडीशन और सोलर लगवाने की घोषणा की, डूंडलोद निवासी भामाशाह एवं समाजसेवी जयसिंह उदावत का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारी
नवलगढ़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जांगिड़ हॉस्पिटल के पास गायत्री शक्तिपीठ नवलगढ़ में डूंडलोद निवासी भामाशाह एवं समाजसेवी जयसिंह उदावत का गायत्री परिवार नवलगढ़ की ओर से उनके द्वारा किए गए सामाजिक हित के कार्यों के लिए उनका भव्य सम्मान व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गायत्री परिवार के ट्रस्टी डॉक्टर भास्कर बी रावल ने भामाशाह जयसिंह उदावत का गायत्री मंत्र का दुपट्टा, माला, तिलक लगाकर सम्मान किया।
गायत्री परिवार नवलगढ़ के प्रभारी शिक्षाविद प्रधानाचार्य कृष्णकुमार दायमा ने बताया कि जयसिंह उदावत अपने पिता स्व. गोपाल सिंह उदावत की पुण्य स्मृति में नवलगढ़ गायत्री शक्तिपीठ में निःशुल्क संचालित प्रज्ञा पुस्तकालय में गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए एयर कंडीशन और सोलर लगवाने के लिए लगभग दो लाख रुपए के सहयोग की घोषणा की। गायत्री परिवार नवलगढ़ द्वारा संचालित निःशुल्क प्रज्ञा पुस्तकालय में अब विद्यार्थियों के लिए गर्मी में जयसिंह उदावत के द्वारा किए गए सहयोग से गर्मी से राहत मिलेगी ,बच्चे ओर मन लगाकर पढ़ेंगे। ट्रस्टी चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि अभी वर्तमान समय में निःशुल्क प्रज्ञा पुस्तकालय में सभी 40 विद्यार्थी निःशुल्क अध्ययन कर रहे है। जयसिंह उदावत ने गायत्री परिवार के द्वारा किए जा रहे कार्य शिक्षा,साधना,नशामुक्ति आंदोलन,आस्था संवर्धन, कुरीति उन्मूलन तथा गरीब ओर जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए प्रज्ञा पुस्तकालय ओर युवाओं के कंपीटिशन के लिए विशेष कार्यों के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर भास्कर रावल,चिरंजी लाल सैनी,कृष्ण कुमार दायमा,रंजना शर्मा, शंकर लाल गुर्जर,अन्नू शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।