संगठन को मजबूत करने एवं किसानो व आमजन के मुद्दो को प्रमुखता से उठायेगे- भीमराज जाखड
संगठन को मजबूत करने एवं किसानो व आमजन के मुद्दो को प्रमुखता से उठायेगे- भीमराज जाखड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू मे जिला अध्यक्ष इन्द्राज खिचड की अध्यक्षता तथा चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड ने पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों से ब्लॉक स्तर पर पार्टी को संगठित और मजबूत बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर जोर दिया। उन्होने पार्टी से जुडे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि जनता के बीच जाकर उनसे जुडे मुद्दे और समस्याओं पर बात करें, वही विधानसभा में पार्टी के विधायकों के माध्यम से जन समस्याओं के मुद्दो को उठाने का प्रयास करें । अध्यक्ष इन्द्राज खिचड ने वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की पर्ची सरकार केवल कांग्रेस के द्वारा चलाई गई योजनाओं और पूर्व की गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश में विकास कार्यों के लिए जारी की गई। सेक्शनों को रोकने के अलावा कोई कार्य नही कर रही है ।
चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही। चूरू देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू ने कहा कि पार्टी तभी मजबूत होगी जब बूथ स्तर पर काम होगा, इस अवसर पर पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धमेन्द्र बुडानिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. हुसैन निर्वाण, किसान नेता आदूराम न्यौल, नारायण बालाण, सीताराम खटीक, मोहनलाल आर्य, कमला पुनियां, सुखाराम घिंटाला, रमजान खां, रामेश्वर प्रजापती, सद्दाम हुसैन इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त कियें।
इस दौरान रतननगर नगर अध्यक्ष असलम खां अखाण, मंडल अध्यक्षगण सोहनलाल मेघवाल, हमीद रिसालदार, विनोद खटीक, किशनाराम बाबल, इस्लाम खानं, श्रवर बसेर, अली मो. भाटी, बुल्लेशाह,सोयल खान डीके, रामानन्द न्यौल, ज्योति सिंह, सलीम चौहान, जमील चौहान, सुरेन्द्र सिंह गोलसर, दिपिका सौनी बालीबाई, शिवकुमार शर्मा, आरिफ खान पिथिसर, जंगशेर खां, योगेश ढाका, कमलेश महला, चन्द्रभान, रामप्रताप कांटिवाल, जयचंद मेघवाल, आमिन खान, अजीज दिलावरखानी, गोकुल शर्मा, रामेश्वर नायक, समीउल्लाह, ओमप्रकाश बाकोलिया, संजय भाटी, आबिद जाबासरिया, चन्दनमल मेघवाल, असलम खां मोयल, नवाब खां हवलदार, जगदीश प्रसाद, शाहरूख खान, निरंजन शर्मा, जितेन्द्र कुमार शर्मा, कुरडाराम भाकर, नानकराम डूडी, बशीर खान दौलत खानी,घनश्याम अलवरिया, यूसुफ लुहार, शंकर डाबला, विधाधर मेघवाल, नौमान सयैद, ईस्माईल भाटी, आरिफ रिसालदार, अजय दाधिच, निरज शर्मा, सुलेमान मणियार, रक्षपाल सिहाग, सुनिल झारिया, भंवरसिंह झारिया, रामचन्द्र सुण्डा, दानाराम मेघवाल, नरपत सिंह जसरासर, हुणाताराम इश्राण, इन्द्राज सिंह, सिराज खां जोईया, अनीस खां, फारूक चौहान सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहें। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।