पिलानी में ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
पिलानी में ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

पिलानी : झुंझुनू जिले में IPL से पहले एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पिलानी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो वेबसाइट के जरिए अवैध सट्टेबाजी का काम कर रहे थे।
पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से 2 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, 7 चेकबुक, 4 बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट, एक वॉकी-टॉकी और 1.85 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।
खेत में बने मकान में कर रहे थे सट्टेबाजी
पुलिस को सूचना मिली थी कि सीएलआर चौक, लोहारू रोड स्थित उमेश शर्मा के खेत पर बने मकान में ऑनलाइन सट्टेबाजी की अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेमंत सिंह (24), रोहित सिंह (21) और सिकंदर सिंह (18) के रूप में हुई है। हेमंत और रोहित मोरवा, पिलानी के निवासी हैं, जबकि सिकंदर रामपुरा, हमीरवास का रहने वाला है।
किराए पर बैंक अकाउंट लेकर पैसे करते हैं ट्रांसफर
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी फर्जी आईडी के जरिए विभिन्न बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे। इनमें से कुछ बैंक खाते किराए पर लिए गए थे, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61(2)(सी) और आईटी एक्ट 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने युवाओं से अपील की है कि वे जल्द अमीर बनने के लालच में आकर अवैध और अनैतिक गतिविधियों में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते या सिम कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति को न सौंपे, क्योंकि इनका उपयोग आपराधिक गतिविधियों में किया जा सकता है। ऐसे मामलों में कानूनन खातेधारक या सिम कार्ड मालिक को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।
पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।