कांग्रेस के ऑब्जर्व भीमराज जाखड़ का चूरू पहुंचने पर पीसीसी सचिव मुस्ताक खान ने किया स्वागत
कांग्रेस के ऑब्जर्व भीमराज जाखड़ का चूरू पहुंचने पर पीसीसी सचिव मुस्ताक खान ने किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कांग्रेस विधानसभा ऑब्जर्वर भीमराज जाखड़ के चूरू विधानसभा में पहुंचने पर पीसीसी सचिव मुस्ताक खान ने अपने निवास पर सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ साफा शाल पहनाकर स्वागत किया। भीमराज जाखड़ ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए सुधार करने पर बल दिया। पीसीसी सचिव मुस्ताक खान ने कांग्रेस के लिए काम करने वालों को संगठन में जगह देने की पैरवी करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पार्षद अंजनी शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अबरार खान, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष आज़म खान, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर दादू, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, पूर्व आईटी सेल जिलाध्यक्ष रफीक चौहान, पूर्व पार्षद आबिद मोयल, लोहिया कॉलेज पूर्व महासचिव पुलकित चौधरी, युवा नेता गुलजार खान छात्र नेता फरमान खान, छात्र नेता आदिल गौरी, अजीज अली, अंजार खान, युवा नेता अज्जू लुहार, सलीम लुहार, अमजद अखान, यूसुफ खान, वसीम खान, आसिफ मुन्यान, अदनान आदि मौजूद रहे।