पानी की मांग को लेकर महिला जिलाध्यक्ष क्रमिक अनशन:कहा- अप्रैल से सितंबर तक अधिक गर्मी रहने से पेयजल समस्या
पानी की मांग को लेकर महिला जिलाध्यक्ष क्रमिक अनशन:कहा- अप्रैल से सितंबर तक अधिक गर्मी रहने से पेयजल समस्या

चिड़ावा : चिड़ावा में नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी है। सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लाल चौक पर किसान सभा के बैनर तले यह आंदोलन 446 दिन से चल रहा है। तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर की अध्यक्षता में चल रहे इस धरने में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुनीता साईंपवार क्रमिक अनशन पर बैठी हैं।
शेखावाटी क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है। अप्रैल से सितंबर तक गर्मी के मौसम में स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है। पिछले साल की तुलना में इस बार स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। कुओं में पानी नहीं है। टैंकरों की व्यवस्था भी मुश्किल हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। धरने में नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, तहसील सचिव ताराचंद तानाण, उपाध्यक्ष बजरंग बराला और यात्रा संयोजक रणधीर ओला , प्रगतिशील किसान बनवारीलाल चाहर, सतपाल चाहर, जगराम योगी और राजेंद्र मीणा सहित अन्य किसान भी धरने में शामिल हुए।