सीकर में 22 साल के युवक ने किया सुसाइड:खेजड़ी के पेड़ से झूलता मिला शव, मानसिक रूप से परेशान था
सीकर में 22 साल के युवक ने किया सुसाइड:खेजड़ी के पेड़ से झूलता मिला शव, मानसिक रूप से परेशान था

सीकर : सीकर जिले के धोद थाना इलाके में 22 साल के युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का शव घर से दूर खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना धोद के नागवा गांव की है। जानकारी अनुसार धोद के नागवा गांव के रहने वाले 22 साल के युवक परमेश्वर ने बीती रात फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का शव घर से दूर खेत में खेजड़ी के पेड़ से झूलता हुआ मिला। सुबह जब आस-पास के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए लोसल के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक के सुसाइड करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।