[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाणी भालोठ एवं सागवा से दो सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी, हाथ नहीं आए आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

ढाणी भालोठ एवं सागवा से दो सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी, हाथ नहीं आए आरोपी

ढाणी भालोठ एवं सागवा से दो सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी, हाथ नहीं आए आरोपी

बुहाना : अजमेर विद्युत वितरण निगम की तरफ से ग्रामीण इलाकों में सिंगल फेज बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए दो ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। दो गांवों में ग्रामीणों के जागने से ट्रांसफार्मर चोरी होने से बच गए। अज्ञात चोर भाग निकले।

चोरी की घटना गुरुवार रात की है। सूचना पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण किया। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार डीगरवाल ने बताया कि गुरुवार रात को ढाणी भालोठ के आईटी केन्द्र के सामने लगे सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी हो गया।

ट्रांसफार्मर चोरी की भनक लगने पर ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों का पीछा भी किया लेकिन वह पीकअप में ट्रांसफार्मर को डालकर हरियाणा के नांगलकाठा गांव की तरफ भागने में कामयाब हो गए। अज्ञात चोर सागवा गांव से भी एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। निहलोठ एवं पांथरौली गांव में अज्ञात चोरों ने सोलह केवीए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के जागने के बाद वह दोनों ट्रांसफार्मरों को छोड़कर भाग निकले। इलाके में आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। निगम के कनिष्ठ अभियंता ने पचेरीकलां एवं बुहाना थाना में ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। निगम के विगत दो साल में करीब साठ से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है, जिनकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

इनका कहना है-

आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी होने से निगम को राजस्व नुकसान हो रहा है। रिकवरी के समय में ट्रांसफार्मर चोरी होने से निगमकर्मियों पर काम का दबाव बढ़ता है। गत दो साल में निगम के साठ से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। पुलिस में प्राथमिकी दर्ज भी कराई जाती है। फिर भी चोर पकड़ से दूर है। निगम के आला अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है।

-कृष्ण कुमार डीगरवाल, एईएन, अविविनि, बुहाना।

बुहाना एवं चिड़ावा सर्किल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग सक्रिय है। सक्रिय गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त प्रयास किए जा रहे है। पुलिस जल्द ही गैंग में शामिल लोगों को गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश डाल रही है।

-नोपाराम, डीएसपी, बुहाना।

Related Articles