[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चौथे दिन खारिया ग्राम से प्रारंभ अमृत जलम कलश यात्रा कल होगी चिड़ावा में पूर्ण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चौथे दिन खारिया ग्राम से प्रारंभ अमृत जलम कलश यात्रा कल होगी चिड़ावा में पूर्ण

चौथे दिन खारिया ग्राम से प्रारंभ अमृत जलम कलश यात्रा कल होगी चिड़ावा में पूर्ण

चिड़ावा : विगत तीन दिनों से रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा आयोजित अमृत जलम कलश यात्रा आज चौथे दिन अलसीसर पंचायत समिति के ग्राम खारिया से प्रारंभ हुई।

खरिया ग्राम की सरपंच सुमन देवी की अगुवाई में ग्रामीण जनों एवं स्कूली छात्रों ने गांव में पहुंची यात्रा का स्वागत किया तथा संस्थान के अधिकारियों की उपस्थिति मे प्रार्थना वंदन के साथ जल देवता का आवाहन कर कार्यक्रम शुरुआत की नींव रखी ।इसके बाद यात्रा अलसीसर ग्राम होते हुए मनफरा, भैरुगण, गोविंदपुरा, हमीरवाश, धतरवाला, आलमपुरा, गोवली, चैनपुरा, नरहड़, ईस्माइलपुर एवं लंबा गोठडा पहुची। जहां ग्रामीण जनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया तथा संस्थान के अधिकारियों द्वारा जल संरक्षण एवं संचयन संबंधी विषयों पर विस्तृत जागरूकता बैठके आयोजित की गई।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल द्वारा जन चेतना हेतु इस कलश यात्रा के महत्व का वर्णन करते हुए समस्त ग्रामीण जनों को वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के महत्व के बारे में बताया गया, उन्होंने ग्रामीण जनों को पानी में बढ़ते फ्लोराइड से बच्चों और बुजुर्गों में आ रही दिक्कतों के उदाहरण देकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन हेतु जागरूक किया, साथ ही उन्होंने खारिया ग्राम के पानी में उपस्थित लवणता को ध्यान में रखते हुए बागवानी एवं सस्य फसलों के चयन के विशेष महत्व के बारे में किसानों को अवगत कराकर सुचारू जीवन यापन हेतु आवश्यकता को विशेष तर्कों के माध्यम से समझाया।

संस्थान के जल एवं ग्रामीण विकास समन्वय संजय शर्मा ने अमृत जलम कलश यात्रा के उद्देश्य का वर्णन करते हुए समस्त ग्रामीण जनों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को वर्षा जल संरक्षण के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।  उन्होंने बताया यह 5 दिवसीए कलश यात्रा झुंझुनू जनपद के 89 ग्रामों से होती हुई कल विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर श्री रामकृष्ण डालमिया खेलकुद परिसर, चिड़ावा मे सम्पन्न होगी, जहां इन ग्रामों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलश में एकत्रित हुए जल का विसर्जन, जल संरक्षण की शपथ एवं विख्यात कथा वाचकों की उपस्थिति में जल कथा के आयोजन के साथ यात्रा का समापन किया जायगा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार, राकेश महला, मानसिंह, अजय वलवदा, जितेंद्र सैनी, सुनील स्वामी कुरडाराम  सैनी, बजरंग लाल सैनी एवं जगदीश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles