[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं जिले को एक और नेशनल हाइवे की मिल सकती है सौगात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं जिले को एक और नेशनल हाइवे की मिल सकती है सौगात

उपराष्ट्रपति की मांग पर गडकरी ने दिया आश्वासन

झुंझुनूं : जिले को एक और नेशनल हाइवे की सौगात मिल सकती है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में इसकी मांग की है। उनकी मांग पर केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस रूट का लेआउट निकलवाएंगे।

बता दें कि बुधवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने पैतृक गांव किठाना को नेशनल हाइवे से जोड़ने की मांग की। धनखड़ ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म किठाना गांव में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा भी इसी गांव में हुई। उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुखातिब होते हुए कहा कि मंत्री गडकरी जी की नजर इस गांव पर पड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि रींगस से दिल्ली आते समय यदि किठाना होकर नेशनल हाइवे निकाल दिया जाए तो तीस किमी दूरी का लोगों को फायदा होगा।

इस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया कि निश्चित ही वे इस रूट पर नेशनल हाइवे का ले आउट निकालेंगे। उपराष्ट्रपति की मांग और केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद जिले के किठाना होकर नेशनल हाइवे निकलने की संभावना प्रबल हो गई है। अभी जिले में रेवाड़ी-बीकानेर नेशनल हाइवे एनएच 11 का काम चल रहा। झुंझुनूं में बाइपास का काम चल रहा है। जबकि झुंझुनूं से पचेरी के बीच हाइवे की डीपीआर बन चुकी है। जमीन अधिग्रहण की कवायद चल रही है।

Related Articles