सरदारशहर में 4 साल से टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं:वार्ड 12 में खस्ताहाल सड़कों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सरदारशहर में 4 साल से टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं:वार्ड 12 में खस्ताहाल सड़कों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : सरदारशहर नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 में बीते चार वर्षों से टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है। इस संबंध में नगर परिषद और आरयूआईडीपी को कई बार लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, यूडीपी प्रभारी और एलएंडटी कंपनी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।
ज्ञापन में तीन प्रमुख मार्गों की मरम्मत की मांग की गई है:
- चंद्रदीप भवन से जतनलाल सेठिया तक की पूरी सड़क का निर्माण।
- भगवान राम सेवक के मकान से विजय पैलेस तक टूटी सड़क की मरम्मत।
- छगनलाल प्रजापत से वृद्धि चंद मोयल के घर से दक्षिण दिशा में जाने वाली सड़क का पुनर्निर्माण।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आरयूआईडीपी की ओर से एलएंडटी कंपनी ने इन सड़कों को तोड़ा था, लेकिन अब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ। टूटी सड़कों के कारण आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग आक्रोशित हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।