गौरैया दिवस पर लगाए परिंडे व दाना पानी की व्यवस्था की
गौरैया दिवस पर लगाए परिंडे व दाना पानी की व्यवस्था की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं द्वारा विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष पर राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बाकरा प्रांगण में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए, एवं दाने के लिए मिट्टी के बर्तन रखे जिसमें रोज दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम में रीजन सेक्रेटरी एम आई एफ महेश कुमार मुंड, संस्था चैयरपर्सन एम आई एफ आरती मूंड, सचिव सुधा पूनिया, बबीता, सुनीता, सरला, सरोज, बलबीर शर्मा, विकास शर्मा, श्रवण कुमार, एवं काफी संख्या में स्कूल स्टाफ व ग्राम वासी उपस्थित रहे