[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय जनसुनवाई में उठी जनसमस्याएं, प्रशासन ने दिए समाधान के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय जनसुनवाई में उठी जनसमस्याएं, प्रशासन ने दिए समाधान के निर्देश

जिला स्तरीय जनसुनवाई में उठी जनसमस्याएं, प्रशासन ने दिए समाधान के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसुनवाई में आमजन की 41 शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में जिलेभर से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। इस दौरान पेयजल, सड़कों की मरम्मत, ग्रामीण इलाकों में गंदे पानी का भराव, भूमि अतिक्रमण, सीमा विवाद, पथरगढ़ी जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मांडासी से श्यामपुरा तक रास्ते पर हुए अतिक्रमण हटाने, सांगासी गांव में गंदे पानी के भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की । 765 केवी विद्युत लाइन के निर्माण में प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने की समस्या को किसानों ने जिला प्रशासन के सामने रखी।

जनसुनवाई में झुंझुनूं से नीमकाथाना के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। ग्रामीणों ने बताया कि बस सेवा नहीं होने से आम लोगों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है और प्रशासन इस दिशा में पूरी तत्परता से कार्य करेगा।

इस जनसुनवाई में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद मीणा, झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लांबा, आईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ जितेंद्र स्वामी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस जनसुनवाई में जुड़े।

Related Articles