सीकर में 4 साल से फरार आरोपी पकड़ा:जिलेभर में लूट, मारपीट व चोरी के अनेक मामले दर्ज, टॉप-10 लिस्ट में शामिल
सीकर में 4 साल से फरार आरोपी पकड़ा:जिलेभर में लूट, मारपीट व चोरी के अनेक मामले दर्ज, टॉप-10 लिस्ट में शामिल

सीकर : सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 साल से फरार आरोपी को पकड़ा है। आरोपी खंडेला थाने के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। आरोपी पर लूट, चोरी व मारपीट के अनेक मामले दर्ज हैं।
पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ खंडेला, रानोली, धोद थाना इलाके में अलग-अलग सात जगहों पर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से आरोपी फरार था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार उसका पीछा कर रही थी और ठिकानों पर दबिश दे रही थी लेकिन आरोपी हर बार ठिकाने बदल रहा था।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस में आरोपी को पकड़ने के लिए खंडेला उदयपुरवाटी, थोई, अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर रींगस, रानोली व सीकर में ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान घनश्याम (25) निवासी खंडेला के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी पर जिले के अनेक थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।