गहलोत बोले- सरकार में किसान ठगा महसूस कर रहे:कहा- सरसों की उपज बाजार में आने के बावजूद MSP पर खरीद क्यों नहीं
गहलोत बोले- सरकार में किसान ठगा महसूस कर रहे:कहा- सरसों की उपज बाजार में आने के बावजूद MSP पर खरीद क्यों नहीं

जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आरोप लगाया है कि सरकार में किसान खुद को उपेक्षित और ठगा महसूस कर रहे हैं।
गहलोत ने एक्स पर लिखा- भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं रखी जा रही है। सरसों की उपज बाजार में आ चुकी है, लेकिन अभी तक MSP पर सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हुई है। गेहूं की अभी कटाई भी नहीं हुई। गेहूं की MSP पर खरीद का पंजीयन शुरू कर दिया है।
किसान अपने को उपेक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रहे
गहलोत ने आगे लिखा- यह सरकार किसानों को न बिजली दे पा रही है, न पानी दे पा रही। न ही उपज का सही दाम दे पा रही है। ऐसा लगता है राजस्थान के किसानों को भाजपा सरकार ने केन्द्र सरकार की ही भांति अपने हाल पर छोड़ दिया है।
सरसों की एमएसपी पर खरीद नहीं होने का मुद्दा कल विधानसभा में उठाने की तैयारी
विधानसभा में कल कांग्रेस विधायक फिर सरसों की एमआईपी पर खरीद शुरू नहीं करने का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रहे हैं। कल शून्यकाल के दौरान सरसों खरीद में देरी का मुद्दा उठाने के लिए विधायक तैयारी कर रहे हैं।
सरसों की MSP पर खरीद को लेकर विधानसभा में भी कई विधायक उठा चुके मुद्दा
सरसों की एमएसपी पर खरीद के मुद्दे पर पहले भी कई किसान विधानसभा में मुद्दा उठा चुके हैं। विधायकों ने जल्द सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग उठाई थी। रबी और खरीफ सीजन की फसलों की एमएसपी पर खरीद में अव्यवस्थाओं और लेटलतीफी का मुद्दा पहले भी उठाया जाता रहा है।