वन विभाग ने पकड़े अवैध वाहन:उदयपुरवाटी के कोट वन क्षेत्र से दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, दो लोगों पर कार्रवाई
वन विभाग ने पकड़े अवैध वाहन:उदयपुरवाटी के कोट वन क्षेत्र से दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, दो लोगों पर कार्रवाई

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के कोट वनपाल नाका क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को 10 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। रेंजर धर्मवीर सिंह मील ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए चारों तरफ गहरी सुरक्षा खाई बनाई गई है। कुछ ट्रैक्टर चालक जेसीबी से खाई में मिट्टी डालकर पहाड़ियों में अवैध खनन करते हैं।
सूचना मिलने पर वन विभाग ने कोट वन क्षेत्र में रैकी की और मुखबीर तैनात किए। ट्रैक्टरों के वन क्षेत्र में प्रवेश की जानकारी मिलते ही दो टीमें मौके पर भेजी गईं। वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक भागने लगे। टीम ने इंद्रपुरा के पास ट्रैक्टर-ट्रालियों को घेरकर पकड़ लिया। वन अधिनियम 1953 के तहत कोट निवासी सरदार गुर्जर पुत्र चौथूमल गुर्जर और सुभाष गुर्जर पुत्र ग्यारसीलाल गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।