[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूल में 92 बच्चों को बैग बांटे:स्कूल स्टाफ और जन सहयोग से किया वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

स्कूल में 92 बच्चों को बैग बांटे:स्कूल स्टाफ और जन सहयोग से किया वितरण

स्कूल में 92 बच्चों को बैग बांटे:स्कूल स्टाफ और जन सहयोग से किया वितरण

सादुलपुर : झाड़सर छोटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को 92 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। प्राचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हरिसिंह धुंआ और मोहर सिंह फगेड़िया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 8 तक के कुल 92 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इन बैगों की खरीद का पूरा खर्च विद्यालय के स्टाफ सदस्यों और जन सहयोग से जुटाया गया। यह पहली बार नहीं है जब स्कूल स्टाफ ने बच्चों की मदद की है। पिछले शैक्षणिक सत्र में भी स्टाफ के आर्थिक सहयोग से सभी विद्यार्थियों को स्वेटर दिए गए थे।

प्राचार्य अनिल कुमार ने इस पहल को सुशिक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चंद्रभान, सरिता शर्मा, प्रभु राम, मनोज बेनीवाल, पूरखचंद, सुमित्रा बेनीवाल, सुमन, सत्येंद्र रोहताश, सत्यपाल और कमला धुँआ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नए स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Related Articles