गोठया बड़ी को राजगढ़ पंचायत समिति में रखने की मांग:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, विधायक से भी मिले ग्रामीण, बोले-सिद्धमुख में ना जोड़े
गोठया बड़ी को राजगढ़ पंचायत समिति में रखने की मांग:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, विधायक से भी मिले ग्रामीण, बोले-सिद्धमुख में ना जोड़े

सादुलपुर : सादुलपुर में ग्राम पंचायत गोठया बड़ी के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत को राजगढ़ पंचायत समिति में बनाए रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखित शिकायत सौंपी। साथ ही सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली से मुलाकात कर अपनी स्थिति से अवगत कराया। मुकेश कुमार, वीरेंद्र व्यास समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गोठया बड़ी को सिद्धमुख में शामिल करने की योजना उनके हित में नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सिद्धमुख से उनके गांव की दूरी 32 किलोमीटर है। वहां तक परिवहन की सुविधा भी नहीं है। इससे आवागमन में बड़ी दिक्कतें होंगी। इसके विपरीत, राजगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय केवल 20 किलोमीटर दूर है। गांव के सभी विद्यार्थी पहले से ही पढ़ाई के लिए राजगढ़ आते-जाते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे धरना और प्रदर्शन करेंगे।