[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाड़मेर में भारत ने जीरो-पॉइंट पर बनाए 3 नए बंकर:पाकिस्तान ने टॉयलेट की आड़ में बनाया था बंकर, अब दबाव में ढहाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

बाड़मेर में भारत ने जीरो-पॉइंट पर बनाए 3 नए बंकर:पाकिस्तान ने टॉयलेट की आड़ में बनाया था बंकर, अब दबाव में ढहाया

बाड़मेर में भारत ने जीरो-पॉइंट पर बनाए 3 नए बंकर:पाकिस्तान ने टॉयलेट की आड़ में बनाया था बंकर, अब दबाव में ढहाया

बाड़मेर : भारत और पाकिस्तान के बीच बंकर की कूटनीति में भारत ने पड़ोसी देश को तगड़ी पटखनी दी है। हाल में पाकिस्तान ने जीरो लाइन पर टॉयलेट की आड़ में बंकर बना लिया था। भारत की ओर से कई बार इस पर ऐतराज किया गया। कमांडेंट स्तर की मीटिंग भी हुई। लेकिन पाकिस्तान इसके बंकर होने से मुकर गया। भारत ने जीरो लाइन के पास 3 नए बंकर बनाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने अपना टॉयलेट बंकर ध्वस्त कर लिया।

बीएसएफ डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान ने एक बंकर हटा दिया है। हमने तीन नए बंकर बना लिए हैं। हम सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।

टॉयलेट के नाम पर 2 बंकर बनाए थे, भारत ने 3 बनाए तो एक तोड़ा

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार- बाड़मेर के गडरा इलाके में जीरो लाइन के पास पाकिस्तान ने टॉयलेट के नाम पर 2 बंकर बनाए थे। एक बंकर को उसने खुद ही ध्वस्त कर दिया है। अब भी एक बंकर बचा है।

बाड़मेर के गडरा इलाके के नजदीक गडरा फॉरवर्ड के सामने बॉर्डर के 150 मीटर अंदर पाकिस्तान ने अवैध निर्माण कर ये बंकर बनाए थे। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फ्लैग मीटिंग में आपत्ति जताई। इस पर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने जवाब दिया कि ये टॉयलेट हैं। भारत ने पहले अपील की और फिर चेतावनी दी, लेकिन पाकिस्तान नहीं माना।

पाकिस्तान जब दूसरे बंकर का निर्माण करने लगा तो बीएसएफ ने कड़ा जवाब देते हुए उसके सामने तीन नए बंकर खड़े कर दिए। इसका नजीता यह रहा कि पाकिस्तान दबाव में आ गया और उसने खुद ही अपना एक बंकर ध्वस्त कर दिया।

अब जीरो लाइन के पास पाकिस्तान का 1, भारत के 3 बंकर

पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बंकर हटाने के बाद बीएसएफ से तीनों बंकर हटाने की शर्त रखी। भारत अब इस पर अड़ गया है कि पाकिस्तान जब तक जीरो लाइन के पास बना दूसरा बंकर भी नहीं हटाएगा, तब तक भारत अपना एक भी बंकर नहीं हटाने वाला है।

अगर जीरो लाइन पर पाकिस्तान का 1 बंकर नियमों के मुताबिक है तो भारत के 3 बंकर भी सही हैं। बता दें कि पश्चिमी राजस्थान से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाक लगातार इंटरनेशनल नियमों की अनदेखी कर रहा है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर। (फाइल शॉट)
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर। (फाइल शॉट)

पाकिस्तानी महिला बॉर्डर पार कर भारत में घुसी

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में BSF ने घुसपैठ कर रही पाकिस्तानी महिला को पकड़ा था। ये महिला सोमवार सुबह करीब 6:55 बजे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई थी। विजेता पोस्ट पर BSF के जवानों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। BSF के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में BSF ने महिला को घुसपैठ करते पकड़ा।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में BSF ने महिला को घुसपैठ करते पकड़ा।

महिला ने भारत में शरण मांगी है। महिला का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है तो उसे मार दिया जाएगा। वह डोमेस्टिक वॉयलेंस के कारण परेशान थी, इसलिए बॉर्डर क्रॉस करके आ गई। डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया- सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि महिला का भारत आने का उद्देश्य क्या था? कहीं वह किसी संदिग्ध संगठन से तो नहीं जुड़ी है।

टूरिस्ट लेकर जीरो पॉइंट पहुंची पाकिस्तानी ट्रेन

पिछले महीने 9 फरवरी को पाकिस्तान की एक ट्रेन 100 से ज्यादा टूरिस्ट को लेकर बॉर्डर पर जीरो पॉइंट तक आ गई थी। इस पर भारत ने एतराज किया था। पाकिस्तान ने 2005 में जीरो लाइन के पास खोखरापार (वर्तमान मारवी) रेलवे स्टेशन का निर्माण भारत के एतराज के बावजूद किया था।

9 फरवरी को टूरिस्ट को लेकर पाकिस्तानी ट्रेन जीरो पॉइंट के बिल्कुल पास आ गई थी।
9 फरवरी को टूरिस्ट को लेकर पाकिस्तानी ट्रेन जीरो पॉइंट के बिल्कुल पास आ गई थी।

बाड़मेर बीएसएफ के डीआईजी राजकुमार बसाटा ने बताया था कि पाकिस्तान की ट्रेन मारवी स्टेशन पर आएगी, यह जानकारी पाकिस्तान ने हमें दी थी। बताया था कि टूरिस्ट ट्रेन आएगी। हमने ऐहतियात के तौर पर कहा कि सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त होना चाहिए। किसी भी तरह सीमा की गाइडलाइन का उल्लंघन न किया जाए। फिर भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों को जीरो पॉइंट तक आना खतरे की संभावना है।

Related Articles