जटिया अस्पताल परिसर में बने मॉडल अस्पताल को शुरू करने की मांग
जटिया अस्पताल परिसर में बने मॉडल अस्पताल को शुरू करने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बिसाऊ : कस्बे के सेठ रामगोपाल जटिया राजकीय अस्पताल में करीब डेढ साल पहले बने मॉडल अस्पताल को शुरू करने के लिए कस्बे के युवाओं ने चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया है। कस्बे के लतीफ खांन ने बताया कि जटिया अस्पताल मे बने आदर्श अस्पताल का उद्घाटन कर विधिवत शुरू किया जाए। एनआरएचएम योजना के तहत 2 करोड़ की लागत से अस्पताल बना था जो आज तक शुरू नहीं हुआ है, जबकि बिल्डिंग के कई कमरों को चिकित्सा विभाग काम में ले रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि मरीजों के लिए 22-22 बेड के दो एसी वार्ड है, 6 बेड का आईसीयू, 2 चिकित्सक चैंबर, 2 नर्स स्टाफ रूम, 2 मेडिकल स्टोर, 2 रनिंग स्टोर, 1 इमरजेंसी गैलरी, काउंटर, ए ग्रेड का ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी तथा डिजिटल एक्स-रे मशीन मिलाने से आमजन को सुविधा उपलब्ध होंगी। इन सुविधाओं से युक्त अगर यह मॉडल अस्पताल शुरू होता है, तो बिसाऊ सहित आसपास के क्षेत्र के 50-60 गांवों की तकरीबन 3 लाख की आबादी को इलाज के लिए जिला अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा व घायल मरीजों को रेफर से छुटकारा मिल जाएगा। इस दौरान उस्मान डायर, इकबाल खान, सफी खांन, रफीक खांन भी मौजूद रहे।