विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ : राजनीतिक दलों के साथ बैठक 19 मार्च को आयोजित होगी
विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ : राजनीतिक दलों के साथ बैठक 19 मार्च को आयोजित होगी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय झुंझुनूं के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़-26 के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी (एसडीएम) बुहाना की ओर से राजनीतिक दलों के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दिनांक 19 मार्च को अपराह्न 12 बजे, कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उपखंड अधिकारी बुहाना में आयोजित होगी। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बुहाना ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। साथ ही, बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों को बैठक में भेजकर निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।